News
वनांचल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त।

वनांचल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त।
डौंडीलोहारा :-
गंजाइडीह में 15 अगस्त हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर शहीद खिलावन सिंह कोकिला के शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें गांव के सम्मानीय सरपंच महोदया की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल ग्राम प्रमुख हेमंत कोकिला साथ में नेतराम भांडेकर, बिशेश्वर विश्वकर्मा, प्रेमु राम कोकिला, डोमार देशमुख एवम समस्त ग्रामवासी कि गरिमामय उपस्थिति मे मनाया गया।
यूमल विश्वकर्मा की रिपोर्ट
