प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा में जिले के विद्यार्थी एक बार फिर अव्वल

प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा में जिले के विद्यार्थी एक बार फिर अव्वल
मोहला संवाददाता:-योगेंद्र सिंगने
मोहला:-
*शिक्षकों एवं अधिकारियों की मेहनत रंग लाई प्रयास विद्यालय में इस वर्ष 150 बच्चों का चयन*
*वनांचल के प्रतिभावान बच्चे पढ़ेंगे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के प्रयास विद्यालय में*
प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु जारी द्वितीय चयन सूची जारी किया गया है, जिसमें नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के 23 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसको पूर्व प्रथम सूची में 127 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। इस प्रकार अब तक कुल 150 विद्यार्थियों का चयन इस वर्ष प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए हुआ है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन ने जानकारी दिया कि प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 9वीं के लिए आयोजित चयन परीक्षा में विकासखंड मोहला से 69, मानपुर से 43 तथा अंबागढ़ चौकी से 38 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कुछ विद्यार्थी प्रतीक्षा सूची में भी है जिससे आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि वनांचल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित शिक्षण शिक्षण संस्थाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भेजने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग विशेष कोचिंग का आयोजन करते रहा है। इस कड़ी में विकासखंड मोहला में संचालित शिखर निशुल्क कोचिंग का विशेष योगदान विद्यार्थियों के लिए लाभदायक रहा है।
विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों की मेहनत से पिछले कुछ वर्षों में से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का चयन प्रयास विद्यालयों में होता रहा है। ये विद्यार्थी दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर जैसे बड़े शहरों के प्रयास विद्यालयों में अध्ययन करने जाएंगे, जिन का पूरा खर्च स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य योजना अंतर्गत शासन द्वारा उठाया जाएगा।


*अन्य परीक्षाओं में भी अव्वल रहा जिला*
राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले से 314 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। चयनित विद्यार्थियों को ₹1000 प्रति माह की छात्रवृत्ति आगामी 4 वर्ष तक दी जाती है। दुर्ग जिले के बाद नवीन जिला छत्तीसगढ़ में दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में जिले के 15 विद्यार्थियों का चयन होना भी नवीन जिले की एक बड़ी उपलब्धि रहा है।
*संसाधनों की कमी के बाद भी राज्य में अव्वल*
एक तरफ हम देखें तो वनांचल मोहला मानपुर में शिक्षकों की भारी कमी तथा भवनों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इसके बाद भी शिक्षकों एवं अधिकारियों की मेहनत से हजारों विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में हर वर्ष चयनित हो रहे हैं, जो दर्शाता है कि वनांचल में प्रतिभा की कमी नहीं है। विभाग की इस उपलब्धि के लिए विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनु चंद्रवंशी, दिनेश शाह मण्डावी, उपाध्यक्ष गमिता तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाई प्रेषित की है।