प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही को नहीं मिल पा रहा पैसा ,ठेकेदारों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा निगम प्रशासन – शमसुल आलम

प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही को नहीं मिल पा रहा पैसा ,ठेकेदारों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा निगम प्रशासन – शमसुल आलम
आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम – उदित
आज जोगी कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष शमसूल आलम व युवा अध्यक्ष उदित हरीहारनो मेडिकल कॉलेज पहुंचे। ठेकेदार महादेव यादव की स्थिति बात करने लायक नही थी, उनकी पत्नी श्रीमती ललिता यादव ने बताया की प्रधानमंत्री आवास का पैसा नहीं मिलने से परेशान ठेकेदार आत्महत्या करने को मजबूर है पिछले 6 महीने से निगम के अधिकारी कर्मचारी घुमाए जा रहे हैं कर्जदार लोग ठेकेदार महादेव को परेशान कर रहे हैं पर लापरवाह निगम प्रशासन झूठे आश्वासन दे रहा है जिसके फलस्वरूप आज महादेव का परिवार मुसीबत में है। जोगी कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष ने उनके परिवार से मुलाकात कर सभी तरह की सहायता व सहयोग के लिए अस्वस्त किया साथ ही ड्यूटी डॉक्टर श्री प्रकाश खूंटे से उनका हालचाल जाना जिसमे डॉक्टर ने स्थिति अभी ठीक होने का दावा किया है साथ ही साथ शमसुल आलम ने नगर निगम को पूर्व में आत्महत्या कर चुकी याशमीन की याद दिलाई व जल्द ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।