News

डी.एन.टी. में छात्र संघ चुनाव संपन्न,
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

डी.एन.टी. में छात्र संघ चुनाव संपन्न,
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ


मोहला संवाददाता:-योगेंद्र सिंगने

मोहला :-

श्री धर्मनाथ तिवारी स्मृति सेवा समिति मोहला द्वारा संचालित डी.एन.टी.पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) में आज दिनाँक 22 जुलाई 2023 को लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया से छात्र संघ का गठन हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती शबाना खान, पीठासीन अधिकारी श्रीमती पुष्पा वर्मा, मतदान अधिकारी सुश्री नीलम ठाकुर व सुश्री कीर्ति गोटे के मार्गदर्शन में शाला के सभी छात्र छात्राओं ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए मतदान किया। मतदान दल के द्वारा सभी चुनावी प्रक्रियाओं का पालन किया गया, मतदान के दौरान सांकेतिक रूप से अमिट स्याही का भी प्रयोग किया गया। छात्र संघ के चुनाव में प्रेसिडेंट के पद पर कक्षा 10वीं से पम्मी कोड़ापे, वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कक्षा 9वीं से आयुष गंधर्व, सेक्रेटरी के पद पर कु. डाॅली बहुमत से विजयी रहे।

इसी प्रकार छात्र संघ के अन्य पदों पर अनुशासन प्रभारी राहुल यादव, क्रीडा प्रभारी चंद्रहास मंडावी, सांस्कृतिक प्रभारी पलक गंधर्व, इको क्लब प्रभारी प्रियंका यादव, प्रार्थना प्रभारी मोनाली यादव का गठन किया गया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं क्लास कैप्टन शिप्रा मंडावी, वाइस कैप्टन पीयूष, कक्षा 9वीं क्लास कैप्टन निक्कू साहू, वाइस कैप्टन प्रणव कुंजाम, कक्षा 8वीं क्लास कैप्टन रीनाजय निषाद, वाइस कैप्टन नरेन्द्र निषाद, कक्षा 7वीं क्लास कैप्टन वंशिका नंदेश्वर, वाइस कैप्टन हेमप्रकाश कोठारी, कक्षा 6वीं क्लास कैप्टन गजेन्द्र सिन्हा, वाइस कैप्टन सोनाक्षी तुलावी, कक्षा 5वीं प्रगति देवांगन, वाइस कैप्टन सन्नी निषाद, कक्षा 4थीं क्लास कैप्टन तुषार कोड़ोप, वाइस कैप्टन शालिनी माहवे, कक्षा 3री अयान रजा, वाइस कैप्टन भार्गवी, कक्षा 2री क्लास कैप्टन लीशा साहू, वाइस कैप्टन भावेश, कक्षा 1ली क्लास कैप्टन वानशी कचलामे, वाइस कैप्टन अबान खान चुने गए।

चुनाव के नतीजे की घोषणा पश्चात् शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बीईओ मोहला श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन ने छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित उपसरपंच श्री अब्दुल खालिक ने संस्था द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र संघ यह गठन सभी बच्चों के लिए भारतीय लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया को सीखने व समझने का एक अच्छा अवसर है, जो कि मताधिकाबर के प्रति जागरूक करता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्राचार्य व सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

Back to top button
error: Content is protected !!