Newsमोहला

, 03जनवरी  को सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर मोहला में वार्षिकोत्सव 2026 का आयोजन..

ज्ञान – चरित्र – संस्कार
आमंत्रण
आपको सादर आमंत्रित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि हमारे विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में
चतुर्थ वार्षिकोत्सव “रिश्तों की डोर” का आयोजन
दिनांक: 03 जनवरी 2026, शनिवार
समय: सायं 4:00 बजे
स्थान: विद्यालय प्रांगण
किया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभावान भैया-बहनों के पुरस्कार वितरण समारोह में आपकी गरिमामयी उपस्थिति विद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय होगी।
कार्यक्रम के पदाधिकारी
मुख्य अतिथि
मान. श्री इन्द्रशाह मंडावी जी
विधायक, मोहला–मानपुर
अध्यक्षता
मान. श्रीमती नम्रता सिंह जी
अध्यक्ष, जिला पंचायत
मोहला–मानपुर–अम्बागढ़ चौकी
अतिविशिष्ट अतिथि
श्रीमती बुंदा वर्मा जी
अध्यक्ष, जिला ग्राम भारती, राजनांदगाँव
विशिष्ट अतिथि
श्रीमती भारती चन्द्राकर जी – मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मोहला–मानपुर–अम्बागढ़ चौकी
श्री योगदास साहू जी – जिला शिक्षा अधिकारी, मोहला–मानपुर–अम्बागढ़ चौकी
डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य जी – अनुविभागीय दण्डाधिकारी, मोहला–मानपुर–अम्बागढ़ चौकी
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मोहला
श्रीमती गेंदकुंवर ठाकुर जी – अध्यक्ष, जनपद पंचायत, मोहला
श्रीमती अभिलाषा मेश्राम जी – सदस्य, जनपद पंचायत, मोहला
श्री गजेंद्र पुरामें जी – सरपंच, ग्राम पंचायत, मोहला
श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन जी
श्री पीला लाल देशमुख जी – बी.आर.सी.सी., मोहला
श्री मलेश मालेकर जी – सी.ए.सी., मोहला
श्रीमती सीमा वर्मा जी – प्राचार्य, सेजेस, मोहला
डॉ. श्रीमती सीमा ठाकुर जी – ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, मोहला


टीप
कार्यक्रम अपने निश्चित समय सायं 4:00 बजे प्रारंभ होगा।
कृपया समय का विशेष ध्यान रखें।
शाला प्रबंधक कार्यकारिणी समिति
संरक्षक
श्री नारायण लाल खण्डेलवाल जी
उपाध्यक्ष
श्री संजय जैन जी
अध्यक्ष
श्री दिलीप सिंगने जी
प्रबंधक
श्री उमेन्द्रराम देवांगन जी
सम्मानीय समिति सदस्य
श्री एस. एस. यादव जी,
श्री मनोज यादव जी,
डॉ. एस. आर. कोवाची जी,
श्री रामस्वरूप खण्डेलवाल जी,
श्रीमती रुखमणी साहू जी,
श्रीमती सविता यादव जी

Back to top button
error: Content is protected !!