News

सीसी रोड बनना है खुज्जी विस में, मुरूम की तस्करी मोहला मानपुर से

सीसी रोड बनना है खुज्जी विस में, मुरूम की तस्करी मोहला मानपुर से

मुरूम की तस्करी के लिए एकलव्य विद्यालय की दीवार में चला बुलडोजर

मोहला

राजस्व और खनिज विभाग के संरक्षण में खनिज माफियों के हौसले इतने बुलंद है कि मुरूम की तस्करी करी के लिए बालक बालिकाओं के संवेदनशील माने जाने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की विशालकाय दीवार को ही तोड़ डाला गया है। इधर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंबागढ़ चौकी नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए बनाई जा रही सीसी रोड निर्माण में मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपलिनचुवा के राजस्व भूमि से सैकड़ों ट्रिप मुरूम की तस्करी कर ली गई है।

मामले में जहां सैकड़ों ट्रिप मुरूम की रॉयल्टी के रूप में शासन को चूना लगाया गया है वही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की सुरक्षा में ठेकेदार के मरूम तस्करों ने बुलडोजर

बाउंड्री वॉल में चला बुलडोजर

सीसी रोड निर्माण में खेत और गड्ढे को पाटने गोपलिनचुआ गांव के राजस्व भूमि से वन विभाग के पहाड़ी सीपीटी तक वैध मुरूम खोद कर जहां लाखों रुपए की रॉयल्टी चोरी की गई है वही खनिज माफियाओं ने बिना किसी प्रशासनिक आदेश के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का बाउंड्री बाल को बुलडोजर से तोड़ दिया है बताया गया कि यहां 400 बालिका और 400 बालक संयुक्त विद्यालय में अध्यनरत है जिनकी सुरक्षा पर बेहद बड़ा सेंद लगाया गया है जिसके कारण यहां अध्यनरत छात्र छात्राएं असुरक्षित हो गए हैं।

कांग्रेसी के लिए भाजपा नेता करवा रहा है तस्करी

चोर चोर मौसेरा भाई का कहावत यहा चरितार्थ हो रहा है 49 लाख रुपए की लागत से बन रहे सीसी रोड निर्माण का ठेका दुर्ग के किसी बघेल को दिया गया है जो अपने आप को कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताता है जिसके लिए अवैध मुरूम खुदवाने का जिम्मा मोहला निवासी एक भाजपा नेता के द्वारा कराने की बात ग्रामीणों ने बताई। इधर निर्माण के आड़ में खेत और गद्दे को पाटने अवैध रूप से पहाड़ी को खोदकर मुरूम निकाला जा रहा है।

दी गई जानकारी

मोहला एवं मानपुर का संयुक्त आवासीय विद्यालय एकलव्य आदर्श विद्यालय भवन के अभाव में अंबागढ़ चौकी नगर में संचालित है यहां पदस्थ प्राचार्य थान सिंह कारटे तथा प्रमोद प्रकाश ने दीवार तोड़े जाने की जानकारी उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को बता चुके हैं परंतु मुरूम की तस्करी के लिए शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर अब तक अधिकारी किसी भी तरह का एक्शन नहीं ले पाए हैं।

मना किया गया

ग्राम पंचायत गोपलिनचुवा के सरपंच सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पोकलेन मशीन से राजस्व भूमि से मुरुम खोदने की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा मना किया गया परंतु खनिज माफियाओं द्वारा उनकी अनदेखी करते हुए बेधड़क होकर सैकड़ों ट्रिप मुरुम का खनन कर लिया गया।

चला दिया है। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी चौक से अस्पताल तक 49 लाख रुपए के लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य में भारी अनियमितता के साथ-साथ आवासीय विद्यालय एकलव्य में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा में सेंद मारने की बेहद संगीन मामला उजागर हुआ है। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंबागढ़ चौकी नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीसी रोड निर्माण के लिए बीते कई दिनों से दर्जनों हाईवा वाहनों के माध्यम से मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के गोपलिनचुआ गांव के सरहद में स्थित पहाड़ी खोदकर दिन-रात अवैध मुरुम उत्खनन किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा उत्खनन बिना किसी वैध अनुमति और बिना रॉयल्टी चुकाए किया जा रहा है, जिससे शासन को अब तक लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो चुका है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!